गंगापार, अगस्त 14 -- विकास खंड जसरा के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने पुत्र के लिए ललही मां के नाम पर व्रत रखा तथा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। भादौ माह के षष्ठी के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में ललही मां की महिलाओं द्वारा पूजन बहुत ही धूमधाम से आयोजन करती हैं तथा इस दिन व्रत रख करके महिलाएं जहां पर बिना जोता बोया खेतों की चीजों को शाम को सेवन करती है। वहीं पर अनाज आदि से मां का पूजन पाठ किया जाता है। बताया जाता है कि इस दिन महिलाएं सात तरह के अन्न मिट्टी के बर्तन में भरकर ललही माता का पूजन करती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रों के सुख समृद्धि और लंबी आयु की कामना के तहत महिलाएं ललही छठ का पूजन किया करती हैं। जिसमें अन्य पूजन को अलग करके जहां पर महिलाएं भैंस के दूध दही और घी का प्रयोग करती हैं वहीं बिना खेत में जोते हुए चीजों को ग्रहण...