फिरोजाबाद, जनवरी 17 -- जसराना के गांव आबू अतुर्रा में दो मोर मृत मिलने से हड़कंप मच गया। सूचनार पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों मोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मोरों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में किसी बीमारी के फैलने या शिकार की कोशिश में जान जाने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। समाजसेवी लोधी देवेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं ग्रामवासी मुकेश कुमार, ओमप्रकाश मास्टर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...