फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कर करेत्तर और राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। इसमें राजस्व, विद्युत और स्टांप की धीमी गति और कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। जसराना और टूंडला अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम रमेश रंजन ने सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा की। जिसमें पाया कि अधिशासी अभियंता जसराना और टूंडला द्वारा 60 प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है। जिस पर इन दोनों अधिशासी अभियंताओं को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिए। बिना सूचना दिए बगैर अनुपस्थित रहने और राजस्व वसूली के खराब प्रदर्शन करने वाले अधिशासी अभियंता ग्रामीण फिरोजाबाद के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह राजस्व वसूली में स्टांप एवं निबंधन विभाग की...