फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- फर्रुखाबाद कायमगंज-दिल्ली मार्ग पर जसमई तिराहे के पास दिनभर बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले इसी स्थान पर ई-रिक्शा पलटने से एक 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जसमई तिराहे पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहन तेज गति से निकल जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोनों ओर ब्रेकर बनवाने की मांग की है, ताकि वाहनों की गति नियंत्रित हो सके और भविष्य में हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...