नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारत के पूर्व कोच और आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने एक बड़ा दावा मोहम्मद सिराज को लेकर किया है। ग्रेग चैपल ने मंगलवार को कहा कि मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का 'वास्तविक और आत्मिक' अगुआ यानी लीडर बनने के लिये तैयार हैं, भले ही जसप्रीत बुमराह टीम में हों या नहीं हों। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दौरे पर तीन मैच खेले और उनमें से एक भी मैच में टीम को जीत नहीं मिली, जबकि मोहम्मद सिराज सभी पांच मैचों में खेले और बुमराह के बिना वे और भी घातक नजर आए। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह रन से जीत दिलाकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पेसर मोहम्मद सिराज ने आखिरी मैच में 9 और सीरीज में कुल 23 विकेट लिए। उन्होंने पांच टेस्ट में 185.3 ओवर डाले, जो किसी अन्य गेंदबाज से ...