लखनऊ, दिसम्बर 18 -- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बताया है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना क्यों जरूरी है? उथप्पा ने कहा है कि एक्शन और तेज गति उनके शरीर पर अत्यधिक दबाव डालती है और उन्हें पूरी तरह से फिट रखने के लिए उनका कार्यभार का प्रबंधन करना बेहद जरूरी हो जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया था और उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की। हालांकि, एक मैच वे निजी कारणों से नहीं खेले और एक मैच कोहरे के कारण आयोजित नहीं हुआ। वे घर पर आखिरी टी20 मैच में खेलेंगे। रॉबिन उथप्पा ने जियोस्टार के 'क्रिकेट लाइव' पर कहा, ''वह बेमिसाल मैच विजेता हैं और उनके कार्यभार का प्रबंध करना बेहद जरूरी है। तेज गेंदबाजी शायद इस खेल का सबसे मुश्किल कौशल है औ...