नई दिल्ली, जुलाई 26 -- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा किया है। जोनाथन ट्रॉट ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह कब ज्यादा खतरनाक होते हैं और कब वे मुश्किलों का सामना करते हैं। जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से मदद मिलने पर अधिक सफल रहते हैं। पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड से 186 रन पीछे है। बुमराह को अभी तक इस मैच में सफलता हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है। जियोहॉटस्टार के विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा, ''बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके इकोनॉमी रेट से भी इसका पता चलता है। बस किस्मत ने उनका थोड़ा साथ नहीं दिया। असल में मुद्दा दोनों छोर से दबाव बनाने का है। बुमराह को जब दूसरे छोर से...