काशीपुर, जून 14 -- स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र गहलोत के पुत्र नकुल गहलोत ने सामान्य कैटेगरी में नीट यूजी में आल इंडिया 498 रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। शनिवार को डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने बताया कि उनके पुत्र नकुल गहलोत ने घर पर ही पांच से छह घंटे पढ़ाई की। उसने आर्मी स्कूल हेमपुर से इंटर तक पढ़ाई की है। तथा एनसीआरटी की किताबों को पढ़कर नकुल ने 622 नंबर हासिल किए। नकुल की इस कामयाबी पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, डॉ.एमपी सिंह,खड़क सिंह, मनोज पाल,मुकेश कुमार, हैप्पी, सनी पधान, सौरभ गर्ग, विमल चौहान, डॉ. आशू सिंघल, डॉ. सुदेश,डा. एके गर्ग आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...