काशीपुर, जनवरी 14 -- जसपुर। नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर पालिका शौचालय का निर्माण कराएगी। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। सभासद कमल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के पास नागरिकों के लिए कोई भी शौचालय नहीं है। इससे महिला एवं पुरुषों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए गत दिनों हुई बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास कराया गया है। इसके अलावा अस्पताल में बने रैन बसेरे को स्टील से कवर्ड कर उसमें कक्ष बनाने पर भी सहमति बनी है। पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...