काशीपुर, सितम्बर 14 -- जसपुर, संवाददाता। स्टेडियम की मांग को लेकर रविवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में 551 खिलाड़ियों ने उपावस रखा। सुबह 10 से पांच बजे उपवास स्थल पर डटे रहे। जसपुर में स्टेडियम न होने पर खिलाड़ियों ने अपनी पीड़ा को बताया। वहीं स्कूली बच्चों ने तरह तरह के कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रविवार को गांधी पार्क के पास रोड पर पूर्व विधायक व 551 खिलाड़ियों ने उपवास रखा। उपवास शुरू होते ही भारी संख्या में लोग उपवास स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पूर्व विधायक एवं खिलाड़ियों के साथ बैठकर उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उनकी मांग को जायज बताया। शाम पांच बजे उपवास समाप्त होने के बाद सभी ने हल्का नाश्ता किया। उपवास के बी्च पूर्णानंद इंका एवं शिशु मंदिर के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। गु...