काशीपुर, जनवरी 15 -- जसपुर। कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सीएम अपने गृह क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे को हाईटेक बना रहे हैं। जबकि जसपुर में रोडवेज बस अड्डे की दशकों पुरानी मांग को वह सुन नहीं पा रहे हैं। जबकि जसपुर भी उनके गृह जनपद में ही आता है। गुरुवार को विधायक ने कहा कि जसपुर में रोडवेज बस अड्डा बनाने की उत्तराखंड बनने से पहले की मांग है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि भूतपुरी रोड पर नगर पालिका अपनी जमीन देना चाह रही है। उस जमीन पर ही अड्डा बनाया जाए। कहा कि सीएम जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जसपुर में बस अड्डा बनवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...