काशीपुर, जनवरी 14 -- जसपुर। मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क न आने से उपभोक्ता परेशान हैं। वह व्हाटसऐप पर कॉल कर बात कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से सभी कपंनियों के मोबाइल नेटवर्क से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। अनीस अहमद, इरशाद एडवोकेट. अनुराग, वसीम, जाकिर हुसैन, सुमित आदि का कहना है कि एक सप्ताह से कॉल लगाने में दिक्कत आ रही है। बताया कि पहली बार में कॉल लग ही नहीं रही थी। मंगलवार को पूरे दिन यही हालात बने रहे। बुधवार को दोपहर बाद से यही स्थिति रही। जीओ के इंचार्ज कपिल चौहान पूरे दिन टावर पर जाकर नेटवर्क की दिक्कत को तलाशते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कपिल ने बताया कि जल्द ही परेशानी दूर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...