काशीपुर, जनवरी 14 -- जसपुर। जन- जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मनोचिकित्सक के न आने से 12 लोग वापस लौट गए। इसको देखते हुए सीएमएस दो सप्ताह के अंदर कैंप लगवाएंगे। बुधवार को सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने बताया कि मंगलवार को लगे कैंप में एक दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाया गया है। जबकि 12 मनोरोगी डॉक्टर के न आने से लौट गए। बताया कि रोगियों की परेशानी को देखते हुए दो सप्ताह के भीतर एक कैंप स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया जाएगा। इसमें केवल मनोरोगियों का परीक्षण कर उनके प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...