काशीपुर, अगस्त 29 -- जसपुर संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख के बीमार होने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ भी नहीं हो सकी। करीब एक घंटा तक इंतजार करने के बाद सदस्यों का सब्र टूट गया। उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। बाद में दूसरी तिथि आने की बात कहने पर वह शांत हुए। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ होनी थी। सभी को साढ़े ग्यारह बजे का समय दिया गया था। करीब 33 मेंबर ब्लॉक सभागार में पहुंच गए। एसडीएम को ब्लॉक प्रमुख को शपथ दिलानी थी। शेष लोगों को ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर अथवा बीडीओ को शपथ ग्रहण करानी थी। बताते हैं कि शपथ समय से कुछ समय पहले ब्लॉक प्रमुख के बीमार होने की सूचना मिली। तब एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बीडीओ को मेंबरों को शपथ दिलाने के लिए काशीपुर से बुला ल...