काशीपुर, सितम्बर 18 -- जसपुर। टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों ने प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शिक्षकों ने सरकार से आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की। गुरूवार को संघ अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाएं एसडीएम कार्यालय के सामने एकत्रित हुईं। प्रदर्शन कर ब्लॉक मंत्री पंकज चौहान ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एक सितंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने का एक आदेश पारित किया है। इससे शिक्षकों में रोष है। बताया कि जिस समय शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, उस समय उनकी नियुक्ति के मानक पूर्ण थे। समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता रहा है, लेकिन अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा पास न करने की स्थिति में उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की बात कही गई...