काशीपुर, सितम्बर 2 -- जसपुर। नगर में मंगलवार को गणेश महोत्सव संपन्न होने के बाद शोभायात्रा निकालकर गणपति विसर्जन किया गया। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर कई स्थानों पर पूजा पाठ कर गणपति की स्थापना की गयी थी। मंगलवार को महुआडाबरा, नादेही, पूरनपुर, धर्मपुर, रामनगरवन, भगवंतपुर, निवारमंडी समेत नगर में गणेश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए। भक्त, भजनों पर नाचते गाते नजर आए। वहीं श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को खूब गुलाल लगाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भूतपुरी स्थित रामगंगा नदी में गणपति की प्रतिमाओं को विसर्जित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...