काशीपुर, सितम्बर 13 -- जसपुर। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर के पति तीरथ सिंह को सांसद अजय भट्ट ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने इस आशय का पत्र जारी किया है। सांसद द्वारा डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम मिस्सरवाला निवासी तीरथ सिंह पुत्र गुरशरण सिंह को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जसपुर विकास खंड में उनकी अनुपस्थिति में तीरथ सिंह उनके प्रतिनिधि के रूप में हाजिर रहेंगे। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, सनी पधान, अमित नांरग, प्रगट सिंह, विमल कुमार, राजकुमार सिंह, डॉ. सुदेश, सुरेंद्र सिंह, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...