काशीपुर, जनवरी 1 -- जसपुर, संवाददाता। पालिका में मान सम्मान न मिलने से नाराज सभासद नारेबाजी करते हुए ईओ दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में पालिकाध्यक्ष की पहल पर ईओ द्वारा सभी को मान सम्मान देने के वादे एवं खेद प्रकट करने पर सभासद मान गए। गुरुवार को सभासद नगर पालिका पहुंचे। उस समय ईओ उदयवीर सिंह तहसील गए हुए थे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट से ईओ द्वारा उन्हें मान सम्मान न देने की शिकायत की। अध्यक्ष ने ईओ को अपने कक्ष में बुलाकर वार्ता करानी चाही तो ईओ नहीं आए। इससे सभासद नाराज हो गए। उन्होंने ईओ कक्ष के सामने ही धरना दे दिया। करीब एक घंटे तक धरना देने के बाद पालिकाध्यक्ष ने सभासदों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। अध्यक्ष ने ईओ से बातचीत की तथा सभासदों के धरने पर लेकर पहुंचे। सभासदों ने ईओ को सम्मान न देने पर खरी ख...