नैनीताल, सितम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले की जसपुर तहसील के तीन गांव शिपका, मिलख शिपका और मनोरथपुर थर्ड को राजस्व गांव घोषित करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर तय की है। सुनवाई में वन निगम के निदेशक समेत संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने वन विकास और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 350.65 एकड़ भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक सिंचाई विभाग ने सर्वे के लिए अधिकारी नियुक्त नहीं किया था। सरकार की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि जांच के लिए दो सदस्य...