देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनहित के मुद्दे को लेकर जनता समता पार्टी ने सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने न्यायालयो में लंबित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, जिससे विवादों में कमी हो सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने न्यायिक मामलों में समाधान जल्द किया जाए। विकास खंड देसही देवरिया के डॉ. राममनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान व ग्राम पड़ीयापार पडौली में 2008 से प्रबंधकीय विवाद लंबित है। उन्होंने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कोर्ट के साथ जिले के सभी कोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर नियमित रूप से चलाने की मांग की, जिससे लोगों को समस्याओं से निजात पाने में आ...