मेरठ, अक्टूबर 28 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुलताननगर में चार दिन पूर्व दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहा युवक हिमांशु गोली लगने से घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस घटना में पहले ही दोनों पक्षों के 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुकी है। सोमवार को थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अनस उर्फ भूरा पुत्र जुल्फीकार उर्फ जुल्लू निवासी जसड़ सुलताननगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय किशोरी के साथ दूसरे पक्ष के वाहिद द्वारा कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया था जि...