जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- परसूडीह के जसकंडीह ग्राम में शनिवार को आदिवासी समाज की विशेष बैठक हुई। इसमें कुड़मी के आदिवासी बनने के प्रयास के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा आगामी 9 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बुलाई गई जनाक्रोश रैली में भाग लेकर इसे सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता जसकंडीह ग्राम के वरिष्ठ बुद्धिजीवी और खूंटकाटी रैयत जगन्नाथ देवगम ने की। गांव के सभी आदिवासी संताल, मुंडा, भूमिज एकजुट होकर आमबगान साकची से उपायुक्त कार्यालय तक रैली में दमा दुमंग, सूसून दुरंग के साथ आदिवासी ड्रेस में भाग लेने पर सहमत हुए। सभी ने कुड़मी को आदिवासी बनाने का विरोध करने का संकल्प लिया। बैठक में आदिवासी एकता को मजबूत करने के लिए जसकंडीह ग्राम में बृहद आमसभा बुलाने पर भी सहमति बनी। मौके पर शिव हांसदा, मोना देवगम, सुनीता कुंकल, सुनील ...