कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नववर्ष के स्वागत को लेकर बुधवार की रात शहर जश्न में डूबा नजर आया। कहीं डीजे की धुनों पर लोग झूमें तो कहीं लाइव बैंड की प्रस्तुतियों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। इसको लेकर शहर के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंटों और मैरिज हॉलों में उत्साह देखते ही बना। शहर में दो जगहों पर डीजे नाइट का आयोजन किया गया। आधुनिक लाइटिंग और आकर्षक डीजे म्यूजिक के बीच नववर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम देर शाम से शुरू हुआ, जिसे युवाओं और परिवार दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। प्रवेश के लिए सिंगल और कपल एंट्री पास की व्यवस्था की गई थी। वहीं, एक जगह यहां हर वर्ष की तरह इस बार भी न्यू ईयर स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीजे म्यूजिक के साथ वेजिटेरियन और नॉनवेजिटेरियन व्यंजनों की व्यवस्था थी। न्यू ईयर के मैस...