सिमडेगा, जनवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अंजुमन फैजुर्रजा के बैनर तले 31 जनवरी को जश्न ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस सह दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जानकारी देते अंजुमन के सदर मो रुस्तम और सिक्रेटरी मो कलाम ने संयुक्त रुप से बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस शहर के इस्लामपुर स्थित हारुण रशीद चौक पर आयोजित किया गया है। जिसमें यूपी के देवरिया से मौलाना फैजान रजा बरकाती, भागलपुर से मौलाना जुनैद जमाली की विशेष उपस्थिति होगी। वहीं शायर के रुप में सासाराम से अख्तर परवाज हबीबी उपस्थित रहेगें। जबकि मंच संचालन की जिम्मेवारी डाल्टेनगंज से हसन फैजी को सौंपी गई है। मौके पर मदरसा के छह बच्चों के सिर पर दस्तार लपेटी जाएगी। जिसमें हाफिज आबिद अंसारी, हाफिज मो तनवीर हसन, हाफिज आशिक रजा, हाफिज अफसर खलीफा, हाफिज सज्जाद अंसारी, हाफिज अरमान ...