लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। पैगम्बर-ए-जहां हजरत मोहम्मद साहब (सअ) के जन्म दिवस के पंद्रह सौ साल पूरे होने के मुबारक मौके पर शुक्रवार को शांति एवं सौहार्द्र के साथ ईस्लाम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के रूप में मनाया। इस मौके पर अंजुमन ईस्लामिया के तात्वाधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाली गयी। जिसका नेतृत्व मसाजिदों के आइमा-ए-कराम और अंजुमन ईस्लामिया कमिटी के सदर, सेक्रेटरी व ओहदेदरान के साथ-साथ साबिक सदर व सेक्रेटरी, विभिन्न पंचायतों के सदर व सेक्रेटरी आदि कर रहे थे। हरे रंगों के परचम और खुबसूरत रंग-बिरंगे पताके हाथों में लिये जनसैलाब के रूप में मुस्लिम समुदाय स्थानीय जामा मस्जिद के समीप से होते हुए बड़ा तालाब, बगडू रोड़, तैगी नगर, अमला टोली, सोमवार बाजार, पावरगंज, बाबा मठ, न्यू रोड, महात्मा गांधी पथ, गुदरी बाजार, शा...