चाईबासा, सितम्बर 5 -- चाईबासा। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव के अवसर पर जश्न इद मिलादुन्नबी मोहम्मदिया जुलूस शुक्रवार को रज़ा ए मदीना मस्जिद और तंजीम ए लब्बैक या रसुललाह कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई। मोहम्मदिया जुलूस शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दिन के 1 बजे तक चला। जुलूस रजा ए मदीना मस्जिद के पास से निकाल कर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए यशोदा सिनेमा चौक, शहीद पार्क होते हुए सदर थाना पहुंची, वहां से वापस उसी मार्ग से होते हुए उर्दू लाइब्रेरी के पास पहुंची। उर्दू लाइब्रेरी के पास शहर के उलेमा रजा ए मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम मुरसलीन, आसरा मस्जिद के इमाम साजीदुल रजा ,मदरसा अनवारूल उलूम के मौलाना जहीर मिस्रवासी, हाफिज मोहम्मद जसीम के द्वारा सामूहिक दुआ की गई। इसके बाद जुलूस समाप्त हो गया। जुलूस में शामिल लोगों ने ...