रामपुर, सितम्बर 1 -- सीरत कमेटी ने बैठक करके जश्ने ईद मिलादुन्नबी को पंद्रह सौ साल पूरे होने पर उसे भव्य जश्न के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही इस त्योहार में कोई नई परम्परा न डाले जाने का भी निर्देश दिया गया। बीते रविवार की देर रात नगर की चर्चित सीरत कमेटी की बैठक शादाब खां के आवास पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान कमेटी के सदर बच्छन खां ने कहा कि नगर में प्रत्येक वर्ष सीरत कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस निकाला जाता है। लेकिन, इस बार सरकार की आमद को 15 सौ साल पूरे होने वाले हैं। इसलिए इस बार जुलूस मोहम्मदी को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कहा कि जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने वाले लोग अदब और एहतराम के साथ ही खुशियां मनाएं। कोई नई परम्परा न डाली जाए। बाद में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पूर्व की तरह जुलूस नगर...