कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर झुमरी तिलैया के भादेडीह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, असद खान, डॉ. नीरज साहा, शाहिद आलम, इकराम उल हक, मोबिन कुरैशी सहित कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव और असद खान ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे कई जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। नबी अब्बल के पैदाइश के मुबारक मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाजसेवा का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। डॉ. नीरज साहा ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें मो. शहाबुद्दीन खान, मो. असलम, गुलाम कुरैशी, शहजाद कुरैशी, मो. नौशाद, अब्ब...