अयोध्या, अगस्त 30 -- रौजागांव। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां रुदौली नगर सहित ग्रामीण इलाके जारों पर हैं। रूदौली नगर की अंजुमनों में नात पढ़ने की प्रैक्टिस का सिलसिला जारी है। अंजुमन चिश्तियाए हक, अंजुमन फिदाए रसूल, अंजुमन मोहम्मदी सहित एक दर्जन से अधिक अंजुमनें शानो-शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकालेंगी। अंजुमन चिश्तियाए हक मोहल्ला कटरा के सदर एखलाक राजा ने बताया कि इस बार 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। चार सितंबर को पूरे नगर भर में रोशनी की हर गली- गली मोहल्ले में सजावट की जाएगी। पांच सितंबर को रुदौली शरीफ की सरज़मीं पर अकीदत व एहतराम के साथ जुलूसे ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। नगर के प्रमुख चौराहों पर बनाए गए धार्मिक गेटों पर रंग बिरंगी लाइटें व झालरें लगाई जा र...