गढ़वा, अगस्त 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मरहूम हाजी मो जहांगीर खान की याद में आयोजित सालाना फातेहा के मौके पर रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया गया। गढ़वा शहर के राजा मार्केट में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन पाक की आयत तिलावत कर की गई। उसके पूर्व फज्र नमाज के बाद कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अकीदतमंदों ने कुरआन पाक की तिलावत की। जश्ने ईद मिलादुन्नबी में स्थानीय और बाहरी शायर तथा उलेमाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शायर कारी रजाउल मुस्तफा ने दुनिया के कोने कोने में जितनी भी मां बहने हैं, सब की सीरत एक तरफ है, सिरते जहरा एक तरफ कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। उसी तरह शायर ओबैदुल्लाह ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नबी-ए-पाक हजरत मोहम्...