संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हरिहरपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा-2026 आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होगी। यह जानकारी प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रातः 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए जनपद में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में प्रतिभाग करने के कुल 3818 बच्चे परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...