घाटशिला, जून 10 -- बहरागोड़ा।जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि कक्षा 6 में नामांकन के लिए वर्ष 2026-27 में होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो चरणों में पूरे किए जाएंगे। प्रथम चरण में राज्य ,जिला, ब्लाक ,स्कूल का नाम जिसमे अभ्यर्थी पांचवी में पढ़ रहा है तथा अभ्यर्थी का वास्तविक पता पूर्वी सिंहभूम जिला में हो। अभ्यर्थी का नाम अभिभावक का मोबाइल नंबर ,अभ्यर्थी का जन्म तिथि आदि सूचनाएं भरने के बाद अभिभावक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग कर दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिसमें अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर ,माता-पित...