नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली में 2020 में हुए दंगों से जुड़े बड़े साजिश मामले में उमर खालिद,शरजील इमाम,गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने में विफल रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को इन याचिकाओं का जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया था। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जमानत से जुड़े सभी मामलों में जवाब दाखिल करने का कोई सवाल ही नहीं है। जब एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एस वी राजू ने आरोपियों की अपील पर जवाब देने के लिए और समय मांगा,तो कोर्ट ने उन्हें कहा,"हमने इसे स्पष्ट कर दिया था। हो सकता है आप (एएसजी) पहली बार पेश हो रहे हों,लेकिन हमने पर्याप्त समय दिया था।" कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की,"शुक्रवार को आप सु...