मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- कोसमा। ब्लॉक मैनपुरी की ग्राम पंचायत जवापुर में लग रहे सब्जी बाजार में आवारा जानवरों का आतंक बना हुआ है। जानवरों के डर से ग्र्राहकों ने दुकानों पर आना बंद कर दिया है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने डीएम से समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत जवापुर के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सप्ताह के हर शुक्रवार व सोमवार को सब्जी बाजार लगता है। यहां पर आवारा जानवरों का जमावाड़ा हर समय बना रहता है। यह जानवर इतने खूंखार हो गए कि दुकानों पर आने वाले ग्राहकों पर हमला कर देते हैं। कई ग्राहकों पर हमला कर घायल कर भी चुके हैं। जिससे ग्राहकों ने दुकानों पर आना बंद कर दिया है। कई बार पंचायत अधिकारियो व प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन जानवरों का हटाने का आश्वासन तो दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं ह...