मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ 17 अगस्त की देर शाम हुई मारपीट के बाद हंगामा, तोड़फोड़ के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब टोल संचालनकर्ता कंपनी ने तोड़फोड़ करने वालों पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। टोल कंपनी के आईटी हेड की ओर से थाना सरूरपुर में 150 से 180 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद नामजद आरोपियों को मुकदमे में जोड़ा जाएगा। उधर, मुकदमे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। 17 अगस्त को भूनी टोल प्लाजा पर बवाल को लेकर मैसर्स धर्म सिंह कंपनी के आईटी हेड अमित कुमार की ओर से 31 अगस्त को सरूरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में आरोप लगाया है कि 17 अगस्त की घटन...