सासाराम, जून 15 -- सासाराम। जवान-किसान मोर्चा की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पार्टी के संगठन को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए गांव स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय किया गया। बैठक में पार्टी के कानूनी सलाहकार व महासचिव फूलेमान सिंह, अफरोज आलम, दानिश, हर्षवर्द्धन कुमार, युवा अध्यक्ष अमित कुमार पाठक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...