अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर ईओ जवां नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ईओ पर आरोप लगाए कि वह कर्मचारियों से भेदभाव व उनका उत्पीड़न कर रही हैं। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व महामंत्री सुनील टुंडा के नेतृत्व में महिला सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। झाडू लेकर पहुंची महिलाओं ने जवां सिकंदरपुर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह मानसिक उत्पीड़न, जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल, वेतन, ईपीएफ ईएसआईसी को लेकर लापरवाही कर रही हैं। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सात दिनों में कानूनी क...