अलीगढ़, अगस्त 29 -- जवां में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जवां, संवाददाता। थाना जवां के गांव दरियापुर निवासी पूजा पत्नी लकी गिरी ने गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पूजा के पिता सोमवीर गिरी निवासी इंदौर खेड़ा, थाना-डिवाई, जिला बुलंदशहर ने आज थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि मेरी बेटी पूजा की शादी 28 फरवरी, 2019 को लकी गिरी पुत्र रविंद्र गिरी, दरियापुर के साथ दान दहेज के संग की थी। उसके बाद 30 नवम्बर, 2024 को हार्ट अटैक आने के कारण लकी की मौत हो गई, तभी से पूजा अपने परिजनों के साथ दरियापुर अपने ससुराल में रह रही थी। पूजा के पिता का आरोप है की देवर ललित पुत्र रविंद्र गिरी, लक्ष्मण पुत्र बाबूलाल गिरी, चिंटू पुत्र लक्ष्मण गिरि इन लोगों ने पूजा के साथ देर रात मारपीट की थी, जिसकी सूचना पूजा...