साहिबगंज, नवम्बर 7 -- बोरियो। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आज शुक्रवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नागेश्वर साव ने की। बैठक में बीडीओ ने सभी जल साहिया से उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो का विस्तार पूर्वक पंचायत वार एवं ग्राम वार समीक्षा किए। बीडीओ ने कहा कि सभी जल साहिया को उनके कार्य के मूल्यांकन के आधार पर हीं प्रोत्साहन राशि का भुकतान होगा। बीडीओ ने जल साहिया को निर्देश दिया कि महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें। इसके अलावे वें ग्राम जल व स्वच्छता समिति के रूप में जल श्रोतों की निगरानी, खराब पड़े हैंडपंपो की मरम्मति, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में खराब पड़े चापानलों की देख-रेख एवं मरम्मति, स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक करने, जल की गुणवत्ता की जांच, दुषित जलो की रिपोटिंग अपने ...