चतरा, जनवरी 21 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले के जलसहिया कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। यह रैली शहर के जवाहर लाल स्टेडियम से चलकर आक्रोशितपूर्ण मुद्रा में नारा लगाते हुए जिला जल स्वच्छता मिशन के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यकारी अध्यक्ष काजल कुमारी ने बताया कि हमलोगों का पारिश्रमिक महीनों से नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण जीवन यापन में दिक्कतें आ रही हैं, मजबूर होकर हमने जिला पीएचईडी विभाग में आकर धरना प्रदर्शन किया। यदि हमलोगों की मांगें नहीं मांगी गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर दर्जनों जलसहिया शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...