देहरादून, अगस्त 24 -- एक सितंबर से नए सिरे से आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा कर्मचारी संघ ने सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। संघ ने शासन से लेकर जल संस्थान मैनेजमेंट पर संविदा कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया। पौड़ी डिवीजन से संविदा कर्मचारियों की समाप्त की गई सेवाओं को बहाल न किए जाने पर विरोध जताया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश संरक्षक गणेशनाथ गोस्वामी ने कहा कि 25 साल से सेवाएं देने वाले 38 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। श्रीनगर, श्रीकोट और शक्तिविहार से विभाग और विभाग ठेकेदार ने संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। महामंत्री मंगलेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। शासन की ओर से कर्मचारियों को मांगों के निस्तारण का आश्वासन दि...