गढ़वा, सितम्बर 16 -- डंडई, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला ने डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित जलसंसाधन विभाग के भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने उक्त मामले को सोमवार को हुए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रमुखता के साथ उठाया है। सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीपमाला ने बताया कि डंडई गांव के अंबेडकर चौक स्थित जल संसाधन विभाग की 90 डिसमिल भूखंड पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त भूखंड को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जाए। उसके बाद उस भूखंड पर दुकान का निर्माण कराकर उसे आवंटित किया जाए ताकि लोग रोजगार से जुड़ेंगे। साथ ही सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उक्त भूखंड को विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण मु...