पटना, दिसम्बर 30 -- टेक्सास के एएम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रो. डॉ. विजय पाल सिंह ने कहा है कि पारंपरिक और आधुनिक जल संचयन प्रणालियों, वेटलैंड्स, जल निकायों, तालाबों-पोखरों, झरनों और धाराओं के साथ-साथ भूजल भंडारण सहित सभी जल संसाधन प्रणालियों के एकीकरण की एक प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। वे मंगलवार को मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और पारिस्थितिक और जलवायु परिवर्तन जोखिमों के तहत बिहार में जल संसाधन प्रणालियों (वेटलैंड्स सहित) के एकीकरण की आवश्यकता विषय पर एक राउंड टेबुल टॉक को संबोधित कर रहे थे। आयोजन अभियंता भवन में बिहार अभियंत्रण सेवा संघ एवं भारतीय जल संसाधन समाज के बैनर तले इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सस्टनेबुल डेवलेपमेंट फोरम के सहयोग से किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि ताजे पानी के संसाधनों की गुणवत्ता के साथ-साथ मात्रा का मू...