सीतापुर, सितम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायती राज समिति 2024-25 के लखनऊ मंडल के द्वितीय अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की बैठक सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह की सभापतित्व में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद सीतापुर, लखीमपुर खीरी एवं हरदोई में वर्ष 2023-24 से 31 अगस्त 2025 तक समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में आवंटित धन, कराये गये कार्यों एवं शेष कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये। समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय सही प्रकार से क्रियाशील रहें एवं सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था से संबंधित स्वयं सहायता समूहों का भुगतान समय से कराया जाये। ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को भी मानकों के अनुरूप कराया जा...