वार्ता, नवम्बर 18 -- राजस्थान को कैच द रेन के तहत जल संग्रहण के लिए तीसरी बार सम्मानित किया गया है। इस लक्ष्य को हांसिल करने में बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी का भी योगदान रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को टीना डाबी को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया। टांका निर्माण के जरिए बारिश के पानी को सहेजने की नई पहल के तहत बाड़मेर को फर्स्ट कैटेगरी में चयनित कर 2 करोड़ रुपये का पुरुस्कार मिला है। मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल, राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी द्वारा मंगलवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य को यह सम्मान दिया गया। राज्य की ओर से जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता भुवन भास्कर ...