अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जल संरक्षण को लेकर नगर निगम 15वें वित्त आयोग से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना करेगा। शुक्रवार को गूलर रोड पर मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना को शिलान्यास किया। बारिश का पानी संचयन करने व भूजल का स्तर बढ़ाने की दिशा में नगर निगम ने कदम उठाया है। 15वें वित्त आयोग से 12.48 करोड़ की लागत से शहर के दो प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित की जाएगी। शुक्रवार को परियोजना का विधिवत शुभारंभ महापौर प्रशान्त सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, अपर नगर आयुक्त प्रथम राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, पार्षद योगेश सिंघल, राकेश ठाकुर विनोद माहौर, राजकु...