भभुआ, जून 8 -- बुच्चा स्थित कुकुरनहिया नदी के उद्गम स्थल से यात्रा शुरू की थी मरिचांव में सुवरा व कुकुरनहिया नदी के संगम स्थल पर किया संपन्न (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। जल संरक्षण के लिए काम करनेवाले डॉ. विनोद मिश्र की कुकुरनहिया नदी पुनर्जीवन यात्रा रविवार को संपन्न हुई। उन्होंने कैमूर में यह यात्रा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कुकुरनहिया नदी के उद्गम स्थल से शुरू की थी। डॉ. मिश्र ने बताया कि उद्गम स्थल से लेकर मरिचांव के पास सुवरा व कुकुरनहिया नदी के संगम स्थल पर पहुंचकर यात्रा पूरी की। इस दौरान उन्होंने नदी को बचाने के लिए किसानों, पशुपालकों व ग्रामीणों से बात की। उन्होंने बताया कि कई स्थलों पर देखा गया कि इसका अस्तित्व खतरे में है। बुच्चा के पास इसकी जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। भभुआ के कई गांवों के पास नदी की धार ट...