चतरा, जुलाई 7 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के परहियाडीह गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय रूपेश कुमार बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रूपेश, विनोद यादव का पुत्र है, जो गांव के जल मीनार के समीप खेल रहा था, तभी पाइप में आए 11,000 वोल्ट के करंट ने उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया है। घायल बच्चे को तत्काल ग्रामीणों की सहायता से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चिकत्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कैसे घटी घटना: गांव के जल मीनार के बिल्कुल पास से 11,000 वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार गुजरा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तार ढीला है और हवा चलने पर जल मीनार के पाइप से टकरा जाता है। रविवार को ऐसा ही हुआ और बालक रूपेश उस पाइप के संपर्क में ...