बागपत, मई 27 -- रविवार की सुबह हुई बारिश से चौधरी चरण सिंह कॉलोनी की मुख्य द्वार पर अभी भी जल भराव की विकट स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पहले से ही निकासी नहीं होने के कारण कॉलोनी में जल भराव रहता है। बिनोली रोड पर नाले का निर्माण नहीं होने से निकासी अवरुद्ध हो रही है, और कॉलोनी में भी गंदगी व्याप्त है। वहीं रविवार को हुई बारिश ने जल भराव की स्थिति को और अधिक बढ़ा दिया है। जिसके चलते विद्यार्थियों को स्कूल जाने, महिला पुरुषों को कामकाज पर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जल भराव रहने से बीमारी बढ़ने का भी खतरा सता रहा है। लोगों का कहना है कि यदि पीडब्ल्यूडी विभाग समय से नाला निर्माण पूरा कर देता तो यह स्थिति नहीं बनती। कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन ...