मेरठ, जनवरी 14 -- सरधना। नाला निर्माण के बाद से ही जलभराव का दंश झेल रहे मोहल्ला बेरून सराय के लोगों ने मंगलवार को नगरपालिका में प्रदर्शन किया। उन्होंने चेयरपर्सन पति के समक्ष अपनी समस्या रखी और एक प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की। चेयरपर्सन पति ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनकी सड़क काफी खस्ता हालत में है। रास्ता नीचा होने के कारण यहां रोजाना जलभराव रहता है। पानी की निकासी भी हो जाती है तो गंदगी सड़क पर फैली रहती है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर पालिका की अनदेखी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। मामले को लेकर मंगलवार को बस्ती...